राज्यपाल से मिले गोपाल भार्गव
भोपाल - राज्यपाल से मिलने के बाद नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने देर रात को बताया कि कल राज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष और सरकार को निर्देश दिया था कि 16 मार्च को अभिभाषण के बाद फ्लोर टेस्ट करवाएं। लेकिन दुख की बात यह है कि आज जो विधानसभा की कार्यसूची में केवल अभिभाषण को लिया गया। यह राज्यपाल के निर्देश का उल्लंघन और असंवैधानिक है। हमने विरोध के तौर पर ज्ञापन दिया है और इसे राज्यपाल के निर्देश की अवमानना है। राज्यपाल खुद सरकार को अल्पमत में बताकर फ्लोर टेस्ट का कह चुके हैं।
गोपाल भार्गव ने कहा कि राज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि वे नियमों के तहत इस पर निर्णय लेंगे। सरकार फ्लोर टेस्ट से बचने का प्रयास कर रही है ..भार्गव ने कहा कि हमारे सभी 107 विधायक कार्यवाही में हिस्सा लेंगे ।